मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
ऐस क्रिएशंस की तरफ से पांच से पन्द्रह साल के बच्चों के लिए एक इंग्लिश हैंडराइटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस कंपीटिशन में बच्चों के सुंदर – सुंदर अक्षरों की बनावट को प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को सुंदर लिखाई की महत्ता समझाते हुए उनको प्रोत्साहित किया जाएगा। यह कंपीटिशन एरोफ एयरोबिक्स सेंटर जवाहर नगर पर 16 जून 2024 को सुबह 10 बजे से करवाया जा रहा है। एस क्रिएशंस की सना मैडम ने बताया की इस कंपीटिशन को करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्म विश्वास पैदा करना व अंग्रेजी के शब्दों से अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस तरह के प्रोजेक्ट लगातार चलते रहते हैं । इस कार्यक्रम में श्रीमती भावना बंसल जज की भूमिका अदा करेंगी और इस कंपटीशन में उत्तीर्ण रहने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और इनाम भी दिए जाएंगे ।
संपर्क करें – 70092–64645 या 62399–52642