मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्थाआई.एस.एफ.कालेज आफ फार्मेर्सी के डिपार्टमेंट आफ फामार्कोलॉजी के खड्ग राज आर्यन को अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस आॅफ परकिंगज डिजीज एवं मूवमेंट डिसआर्डर के लिए अमेरिका में रिसर्च वर्क प्रस्तुत के लिए एक हजार डॉलर की राशि प्राप्त हुई हैं। फामार्कोलॉजी के हेड एवं गाइड डा. शमशेर सिंह ने बताया कि खडग राज अपना रिसर्च कार्य परकिंगज डिजीज पर अपना रिसर्च वर्क प्रस्तुत करेंगे। खड़ग राज अपने रिसर्च वर्क को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर प्रस्तुत कर चुके हैं। इस उपलब्धि पर खड्ग राज व डा. शमशेर सिंह को संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, आई.एस.एफ.सी.पी.आर के प्रिंसिपल डा. आर.के.नारंग एवं समूह फैकल्टी स्टाफ ने बधाई दी।