सांसद ओम बिरला के लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर : डा.सीमांत गर्ग



मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने तथा देश की सत्ता संभालने के बाद पहला लोकसभा अध्यक्ष बनाने का जो स्ट्रोक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कूट नीति के कारण सांसद ओम बिरला को कामयाबी मिली है उससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर पूरे देश में पाई जा रही है। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने देते हुए कहा कि आज भाजपा देश की ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्टÑीय स्तर पर भी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के तौर पर उभरी हैं तथा जो देश की तरक्की, विकास व देश के हर वर्ग के लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं उससे भी देश की नहीं बल्कि संसार के देश हैरान हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के लोगों के लिए बनाई जा रही नीतियों तथा उनका लाभ लोगों को जमीनी स्तर पर मिलने, विदेश नीति को इस तरह तैयार करने से संसार का प्रत्येक देश भारत के लोकतंत्र व तरक्की को देखकर गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से लेकर जो पिछले 10 वर्षों में देश को तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए कार्य किए हैं वह पिछली सरकारें 70 वर्षों में देश की आजादी के बाद नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष का सांसद ओम बिरला का अध्यक्ष बनाए जाने का सेहरा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिर जाता है, जिन्होंने अपनी कार्यशैली को आगे रखते हुए तथा किसी के आगे न झुकने के बाद भी सफलता प्राप्त की है। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्टÑीय अध्यक्ष जे.पी.नड्ढा तथा केन्द्रीय मंत्री मंडल के समूह मंत्रियों व भाजपा हाईकमान को सांसद ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *