लेने आाजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे..भजनों पर गायिका संध्या गर्ग ने बांधा समां


मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा

मोगा के रूप लाल शैलर वाली गली में एक श्याम खाटू वाले के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्याम सेवा  सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा के नेतृत्व में समाज सेवी राजेश कुमार ने  श्याम बाबा के दरबार में पावन ज्योति में आहुतियां डालकर सर्व भले की  कामना की। इस दौरान भजन गायिका संध्या गर्ग,  पारुष गर्ग, अमरजीत कुमार, निहारिका, आरती उप्पल ने श्याम स्तुति व गणपति आराधना से श्याम संकी र्तन का आगाज किया। भजन गायिका संध्या गर्ग ने लेने आजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे.., मेरा श्याम बड़ा रंगीला मस्ती बरसेगी कीर्तन में… आदि भजनों  का गायन करते श्रद्धालुओं में आस्था की ब्यार बिखेरी। इस श्याम भजन संध्या के अंत में आरती करके आए हुए श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद अटूट वितरि त किया गया। इस दौरान समाज सेवी राजेश कुमार को श्याम सेवा सोसायटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्याम सेवा  सोसायटी के चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद भूषण गर्ग, कैशियर राम प्रकाश मंगला, चन्द्रमोहन सहगल, संजीव  कुमार टीटू, विनोद पोपली, राजेश सिंगला, भूपेश शर्मा, सुदामा पुरी, पुलक सिंगला, मिलन गर्ग, डा.रामगोपाल, संध्या गर्ग, पारुष गर्ग, राम चन्द्र शर्मा, नरेश  बांसल, इन्द्रमोहन सूद,  विजय अरोड़ा, रामपाल मेहंदीरत्ता, योगेश कुमार, अशोक कुमार कालड़ा, रवि सिंगला, राजेश मित्तल, राजीव सिंगला, अश्विनी  गुप्ता, किशोर पोपली सुरिंदर पोपली, अश्विनी गोयल, राजेश राजू, रवि बांसल, योगेश कुमार, रमनीश गर्ग, कपिल कपूर,  शिव मित्तल, रवि सिंगला,  अश्विनी गुप्ता, अरुण पुरी, संजय मित्तल, सतीश कुमार, वंश कुमार, कपिल कुमार खन्ना आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *