मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
मोगा जिले के गांवों में चल रहे और विकास कार्यों को जल्दी पूरा किया जाएगा तथा गांवों की शहरों जैसी नुहार बदली जा रही है। उक्त विचार मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने गांव खुखराना में काफी लंबे समय से पीने वाले पानी की समस्या को समझते हुए आज शहीद बाबा जीवन सिंह धर्मशाला में बोर का काम गांव की टीम द्वारा अरदास करके शुरू करवाने के अवसर पर प्रकट किए। इस मौके पर गांव निवासियों ने मुख्यमंत्री भगवंत ङ्क्षसह मान, हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का गांव निवासियों की पीने वाले पानी की समस्या का समाधान करवाने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि अगर किसी भी गांव निवासी को किसी भी तरह की समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाया जाए। जिसका पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। इस मौके पर गांव खुखराना के निवासी व आम आदमी पार्टी के वालंटिर उपस्थित थे।