मोगा/संजीव कुमार अरोड़ा
शंकराचार्य एवं श्री ज्योतिर मठ के पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा आज मोगा शहर के भक्त एवं समाजसेवी देवप्रिय त्यागी, नवदीप गुप्ता, विक्की मेंहदीरत्ता, रजनीश कुमार, राजन गोयल को दिल्ली में हो रहे चतुर्मास्य महा महोत्सव का निमंत्रण पत्र दिया गया। यह कार्यक्रम आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 से भाद्रपद पूर्णिमा 17 सितंबर 2024 तक पीतमपुरा नई दिल्ली में हो रहा है। भक्ति भाव की शक्ति का जब एहसास हुआ जब खुद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी इस्कॉन प्रचार समिति मोगा के अध्यक्ष नवदीप गुप्ता के घर आए और समस्त संस्था के सेवक देवप्रिय त्यागी, रजनीश कुमार, विक्की मेंहदीरत्ता को अपने आशीर्वाद से कृतार्थ किया। ज्योतिर्मठ की तरफ से शंकराचार्य जी के सहायक संजय मिश्रा ने जल्दी आयोजन समिति मोगा का गठन करने की घोषणा की। देवप्रिय त्यागी ने मठ पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया की जल्दी धर्म ध्वजा को लेकर घर घर तक समिति धर्म का प्रचार प्रसार करेगी।